आवासीय विद्यालय परियोजना


ब्रज ग्राम परियोजना में सबसे पहले राजस्थान की छात्राओं के लिए एक ऐसे आवासीय विद्यालय का निर्माण किया जाएगा जो शिक्षा के अत्याधुनिक मापदंडों को पूरा करें। इस विद्यालय में पढ़ाई के साथ साथ खेलकूद में अंतराष्ट्रीय स्तर के हिसाब से फुटबॉल। क्रिकेट, हॉकी, वॉलीबॉल, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, बॉक्सिंग, जिम्नास्टिक, स्विमिंग, साइकलिंग इत्यादि सुविधाएं भी मिलेगी। 


छात्राओं को भविष्य में काम आने वाली और उनकी कार्यकुशलता को बढ़ावा देने वाली सभी गतिविधियों को शामिल किया जाएगा। ब्रजग्राम में ऑर्गेनिक फॉर्मिंग के माध्यम से फल और सब्जी एवं दुध उत्पादन किया जाएगा जिससे छात्राओं को पौष्टिक आहार मिल सकता है। 


छात्रावास पूर्णतया अत्याधुनिक और सारी सुविधाओं से सम्पन्न होगा। विद्यालय में अत्याधुनिक पुस्तकालय की भी व्यवस्था होगी। और पढ़ाई का माध्यम हिंदी और अंग्रेजी होगा। हमारी योजना में एक ऐसे आवासीय विद्यालय का निर्माण और संचालन करना है। जिसपर देश को गर्व होगा।